OPS को लेकर संसद मार्च: लाखों कर्मचारी मार्च करते हुए संसद भवन का घेराव करेंगे

Update: 2023-03-01 05:07 GMT

Full View

रायपुर। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा के बैनर तले देश की राजधानी नई दिल्ली में लाखों की संख्या में 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर सांसद मार्च निकालेंगे। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत की अगुवाई में नई दिल्ली में मार्च की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें देश भर के कई संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया सम्मेलन में छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार ,आसाम ,राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर उड़ीसा, तेलंगाना ,आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र दुबे ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग व ओ पी एस लागू किये जाने वाले राज्यो को केंद्र के मनाही के बाद पी एफ आर डी ए द्वारा राशि नही दिए जाने को लेकर देश के 60 लाख इन पी एस कार्मिक सरकार से नाराज हैं।दोनों मुख्य मांगो को लेकर 1 मई को संसद मार्च का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा, जिसमे पूरे देश के कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी, डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी, रेलवे कर्मी, अपने बच्चों के साथ एकमात्र बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन की मांग को लेकर नई दिल्ली में संसद मार्च में शामिल होंगे।

अधिवेशन नई दिल्ली एनडी तिवारी भवन में 27फरवरी 2023 को संपन्न हुआ जिसमें 17 राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग ।

राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र दुबे ने बैठक में को संबोधित करते हुए कहां की जिन राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू की है उसमे छत्तीसगढ़ भी एक मुख्य राज्य हैं, जहाँ पर ओ पी एस लागू हो गया है, लेकिन प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना नही की जा रही है व पी एफ आर डी ए द्वारा राशि नही दिए जाने को लेकर नाराजगी जताई हैं जिसके लिए केंद्र के साथ छत्तीसगढ़ सरकार में भी दबाव बनाना होगा। राष्ट्रीय बैठक में बी पी सिंग रावत, डॉ अनिल स्वदेशी, डॉ विष्णु शर्मा राष्ट्रीय संगठन सचिव, बसंत चतुर्वेदी, लैलूंन भारद्वाज, केशर सिंग चंपावत, अंकुर त्रिपाठी, आलोक यादव, सीताराम पोखरियाल, सिवानी दास, फारुख अहमद तावरे, संजय नायक, कृपा शंकर, सरदार गुरुमुखसिह, राजेश शर्मा, फारुख अहमद दांतरे, गजराज सिंह राठौर व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

Tags:    

Similar News