ओन्हारी काला कथे: पटवारी परीक्षा में पूछा नरवा क्या है, ओन्हारी किसे कहते हैं; यहां पढ़ें और कौन से रोचक सवाल आए
छत्तीसगढ़ में 601 केंद्रों में हुई पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा
रायपुर, 24 अप्रैल 2022। पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में बनाए गए 601 केंद्रों में आयोजित हुई। परीक्षा में आवेदन किए हुए कुल अभ्यर्थियों में से 81 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा में गोधन न्याय योजना शुरू होने की तारीख, ओन्हारी का हिंदी अर्थ और कोरोना हेल्पलाइन जैसे रोचक प्रश्न पूछे गए।
ज्ञात हो कि व्यापम ने पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा के लिए 301 पदों हेतु विज्ञापन जारी किया था, जिसमें 2,01,823 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा था। इनमें से 1,64,537 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए 28 जिला मुख्यालयों में सेंटर बनाये गए थे।
डेढ़ सौ नम्बरो की परीक्षा में 20 नम्बर के कम्प्यूटर सम्बंधित प्रश्न,10 हिंदी,10 अंग्रेजी,30 मैथ्स,15 रिजनिंग,35 जीएस,15 समसामयिकी,15 छतीसगढ़ की जानकारी सम्बंधित प्रश्न पूछे गए थे। गलत उतर देने पर दंड स्वरूप एक चौथाई अंक काट लेने का भी प्रावधान परीक्षा में किया गया था।
पूछे गए सवाल: छत्तीगढ़ राज्य के सामाजिक समरसता अलंकरण सम्मान का नाम। बस्तर में छिंदक नाग वंश की स्थापना कब हुई। राज्य में बैशाख माह के शुक्ल पक्ष के तृतीय दिवस को कौन सा त्यौहार मनाया जाता है। राज्य के द्वितीय नेता प्रतिपक्ष का नाम। ओन्हारी का हिंदी अर्थ। नरवा, गरुआ,घुरवा, बाड़ी में नरवा का अर्थ। राष्ट्रीय कोरोना हेल्पलाइन नम्बर। देश का दूसरा सबसे बड़ा फूड पार्क राज्य के किस जिले में स्थापित हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुवात की तिथि। अंग्रेजों द्वारा देश में बनाये गए पहले किले, नमामि गंगे परियोजना, आजादी के बाद भारत का पहला गवर्नर जनरल, G-77 देशों के बारे में सवाल पूछे गए थे।