Odisha Train Accident News: ट्रेन हादसे में 30 यात्रियों की मौत, 170 जख्मी, हेल्पलाइन नंबर जारी

Update: 2023-06-02 16:27 GMT

Odisha Train Accident News: नईदिल्ली। हावड़ा से चैनई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) शुक्रवार शाम दुर्घटना का शिकार हो गई. कोरोमंडल एक्सप्रेस ओडिशा के बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. जानकारी के मुताबिक बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकराने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी. इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और राहत और बचाव कार्य जारी है.

जानकारी मिली है कि इन डिब्बों में भारी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए स्थानीय लोग ही जुट गए हैं. ये ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से कोलकाता के शालीमार रेलवे स्टेशन के बीच चलती है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन ओडिशा के बालासोर के आस-पास किसी मालगाड़ी से टकरा गई. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के 18 कोच पटरी से उतर गए.ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में 30 से अधिक यात्रियों की मौत की आशंका  है।

हादसे में 170 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घटना के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

हावड़ा- 033-26382217 खड़गपुर- 8972073925, 9332392339

बालासोर- 8249591559, 7978418322

शालीमार (कोलकाता) - 9903370746

• रेलमदद- 044-२५३५४७७१

Tags:    

Similar News