पूर्व मंत्री ने की दूसरी शादी : छत्तीसगढ़ सरकार के चीफ पायलट रहे कैप्टन डीएस मिश्रा ने की शादी, जानें कौन हैं दुल्हन

Update: 2023-02-27 13:52 GMT

Full View

एनपीजी ब्यूरो. ओडिशा सरकार के पूर्व गृह राज्यमंत्री और छत्तीसगढ़ में 10 साल तक चीफ पायलट रहे कैप्टन डीएस मिश्रा ने दूसरी शादी कर ली है. पुरी जिले के पिपिली में एक रिसॉर्ट में बेहद करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में उन्होंने 25 फरवरी को शादी की. इसमें पार्टी के कोई भी नेता आमंत्रित नहीं थे. कैप्टन मिश्रा कालाहांडी जिले के जूनागढ़ के विधायक हैं. उन्होंने जूनागढ़ क्षेत्र के ही गोलामुंडा ब्लॉक के डेकोटा गांव की प्रियंका अगस्ती से दूसरी शादी की है. प्रियंका पेशे से इंजीनियर हैं. वह भवानी अगस्ती की बेटी हैं. प्रियंका की भी यह दूसरी शादी है.

कैप्टन मिश्रा अपनी पहली पत्नी से अलग हो चुके हैं. दोनों का एक बेटा है, जो लंदन में पढ़ाई कर रहा है. पिछले काफी समय से उनकी दूसरी शादी की चर्चाएं थी. हालांकि उनकी ओर से ऐसे कोई संकेत नहीं मिले थे. दो दिन पहले पिपिली स्थित एक रिसॉर्ट में सादे समारोह में उन्होंने शादी कर ली. इस दौरान किसी भी बाहरी को नहीं बुलाया गया.


पिछले साल छिन गया था मंत्री पद

कैप्टन डीएस मिश्रा दस साल तक छत्तीसगढ़ सरकार के चीफ पायलट रहे. इस दौरान वे जूनागढ़ में भी सक्रिय रहे. आखिरकार यहां की नौकरी छोड़कर उन्होंने बीजू जनता दल जॉइन कर लिया था. जूनागढ़ सीट से विधायक बनने के बाद वे पार्टी संगठन में कई पदों पर रहे. बीजू जनता दल के प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभाई. इसी बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के काफी करीब आ गए थे. इसके बाद पटनायक ने उन्हें अपनी टीम में गृह राज्यमंत्री के साथ-साथ कई और विभाग मिले. पिछले साल कालाहांडी की एक महिला शिक्षिका के अपहरण और हत्या के मामले में उन पर मुख्य आरोपी को बचाने के आरोप लगे थे. इसे लेकर विपक्षी पार्टियों ने काफी विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें जून, 2022 में मंत्री पद से हटा दिया गया था.

Tags:    

Similar News