दुर्ग जेल से छूटा रायपुर में चोरी: ओडिशा के चोर ने छत्तीसगढ़ के दो जिलों की पुलिस को किया परेशान

पुरानी बस्ती के दो घरों में चोरी के आरोपी को जब पुलिस ने पकड़ा, तब शातिर चोर की कहानी सामने आई।

Update: 2022-07-01 19:57 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो जिलों की पुलिस को परेशान करने वाला ओडिशा का शातिर चोर राजधानी में पुरानी बस्ती इलाके में हुई चोरियों के मामले में पकड़ा गया है। उसके खिलाफ दुर्ग के सुपेला और भिलाई नगर इलाके में तीन दर्जन से ज्यादा चोरियों का जुर्म है। आरोपी कुछ दिन पहले ही दुर्ग जेल से छूटा और राजधानी में पुरानी बस्ती इलाके में सक्रिय हो गया था। आरोपी से सोने चांदी के जेवर, कैश और मोबाइल समेत करीब 1.80 लाख का सामान जब्त किया गया है।


कुशालपुर प्राइमरी स्कूल के पास रहने वाली रश्मि ध्रुव ने पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट लिखाई कि 30 जून की रात वह अपने कमरे में सोई थी। दरवाजा खुला हुआ था। परिवार के बाकी सदस्य अपने अपने कमरों में सोये हुए थे। रात को करीब दो ढाई बजे अचानक लाइट जली तो रश्मि ने देखा कि चेहरे पर मास्क लगाया हुआ एक लड़का कमरे में था। जब उसने शोर मचाया तो चोर ने चाकू निकाल लिया और गले में पहने सोने के चैन को खींचकर कमरे के बाहर भाग गया। रश्मि के कमरे में घुसने से पहले चोर ने परिवार के बाकी सदस्यों के कमरे के दरवाजे की सिटकनी बाहर से बंद कर दी थी। आलमारी को चेक करने पर उसमें रखे सोने, चांदी के जेवर, नगदी रकम और एक नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन नहीं था।

इसी तरह रवि पेदुरवार ने रिपोर्ट लिखाई कि उसके कुशालपुर स्थित मकान में आठ मार्च की रात कोई चोर दीवार फांदकर घर के कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे सोने के जेवरात, मोबाईल फोन एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। इन दोनों मामलों में पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी के संबंध में मुखबिर लगाए थे। इस दौरान घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई और पुलिस ने आरोपी को पहचान लिया।

आरोपी की पहचान भिलाई में पूर्व में चोरियों में पकड़े जा चुके शातिर चोर नरेश साहू उर्फ चांदी के रूप में की गई। टीम के सदस्यों ने नरेश साहू उर्फ चांदी की पतासाजी करना प्रारंभ किया। इसी दौरान नरेश साहू उर्फ चांदी की उपस्थिति पुरानी बस्ती इलाके में होने की जानकारी मिली। इसके बाद उसे पुरानी बस्ती इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चांदी से कड़ाई से पूछताछ करने में उसने बताया कि वह कुछ दिनों पहले ही दुर्ग जेल से रिहा हुआ था और पुरानी बस्ती रायपुर आकर पुनः चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये अपने नए शिकार की तलाश कर रहा था।

आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की सोने, चांदी के जेवरात और 01 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया। पुलिस के मुताबिक नरेश उर्फ चांदी मूलतः ओडिशा के तितलागढ़ जिले का है। वह दुर्ग के थाना सुपेला एवं भिलाई क्षेत्र के अलग - अलग स्थानों में चोरी की तीन दर्जन से भी अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है, जिनमें वह कई बार जेल में बंद रहा।

Tags:    

Similar News