चार और स्कूलों को नोटिस: होलीक्रॉस ने फीस बढ़ाई, मान्यता के दस्तावेज भी नहीं दिए; विभाग ने थमाया नोटिस
शिक्षा विभाग की टीम पहुंची छह स्कूलों में, इनमें चार में मिली कमियां
रायपुर, 12 अप्रैल 2022। शिक्षा विभाग की टीम ने होलीक्रॉस शैलेंद्रनगर और बैरनबाजार के साथ उरकुरा के दो स्कूलों को नोटिस थमाया है। मंगलवार को टीमों ने छह स्कूलों की जांच की। इस दौरान होलीक्रॉस शैलेंद्रनगर के प्रबंधन ने जांच दल को दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया। इसके लिए उन्हें नोटिस दिया गया है। इस तरह जांच के दौरान पता चला कि होलीक्रॉस स्कूल बैरन बाजार में कक्षा नर्सरी के साथ ग्यारहवीं और बारहवीं में 8 प्रतिशत से अधिक शुल्क वृद्धि की गई है। फीस वृद्धि में नोडल प्राचार्य का अनुमोदन नहीं कराया गया है। प्राचार्य द्वारा मान्यता संबंधी दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं कराया गया। इस मामले में नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। इसी तरह शंकरा उच्चतर माध्यमिक शाला उरकुरा में बच्चों की दर्ज संख्या अधिक पाई गई। आइडियल पब्लिक स्कूल उरकुरा में प्रयोगशाला नहीं था। स्कूल में कक्ष की भ्ज्ञी कमी पाई गई। उन्हें तत्काल नोटिस देते हुए समस्त दस्तावेज के साथ कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, संबंधित शासकीय विद्यालय के नोडल अधिकारी को भी नोटिस जारी किया जा रहा है।