भाटापारा को ज़िला बनाने का अशासकीय संकल्प...फ़ैसला हुआ मत विभाजन से...

Update: 2022-03-11 13:12 GMT

रायपुर,11 मार्च 2022। बलौदा बाज़ार-भाटापारा ज़िले से भाटापारा को नया ज़िला बनाए जाने के अशासकीय संकल्प पर मत विभाजन की स्थिति बन गई। मत विभाजन के बाद इस मसले पर पेश अशासकीय प्रस्ताव ख़ारिज हो गया।

भाटापारा को नया ज़िला बनाए जाने का अशासकीय प्रस्ताव भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने पेश किया था। ध्वनिमत से फ़ैसले के ठीक पहले विधायक शिवरतन शर्मा ने मत विभाजन की माँग रखी जिसे आसंदी से उपाध्यक्ष मनोज मंडावी ने ग्राह्य कर लिया।

अशासकीय संकल्प पर बोलते हुए शिवरतन शर्मा ने कहा

नंद कुमार पटेल से लेकर टी एस सिंहदेव और भूपेश बघेल तक ने भाटापारा को नया ज़िला बनाने को लेकर सहमति और वादा किया था.. यदि यह अशासकीय संकल्प ख़ारिज होता है तो यह माना जाएगा कि आप सभी ( सत्ता पक्ष ) अपने वादे से मुकर गए हैं"

यह प्रस्ताव 45 के मुक़ाबले 12 मतों से ख़ारिज हो गया।

Tags:    

Similar News