दहेज में मोटरसाइकिल नहीं: पत्नी को मिट्टी तेल डालकर जिंदा जला दिया, इलाज के दौरान मौत...

Update: 2022-05-11 13:34 GMT

जांजगीर चांपा 11 मई 2022। दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम महेश लहरे है।

जानकारी के मुताबिक, घटना 24 अप्रैल की है। आरोपी महेश लहरे निवासी हरदी थाना सक्ती की पत्नी (27 वर्षीय) को जली हालात में परिजनों ने रायपुर के ओम हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। इस दौरान पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि उसका पति आये दिन दहेज में मोटरसाइकिल नहीं लाई हो कहकर विवाद और मारपीट करता था। 24 अप्रैल को भी इसी बात को लेकर महेश ने उसके साथ मारपीट की और मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी। इस घटना के बाद परिजनों ने उसे गंभीर हालत में रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई थी। इस मामले में डीडी नगर थाने में 302, 304 बी के तहत मार्ग कायम कर सक्ती थाने प्रेषित किया गया।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है।

Tags:    

Similar News