नौतपा का ऐसा स्वागत: छत्तीसगढ़ में बारिश ने किया नौतपा का स्वागत, रायपुर में गरज के साथ गिरी बूंदें

Update: 2023-05-25 04:10 GMT

रायपुर। आज नौतपा का पहला दिन है। पहले दिन ही बारिश की बूंदों ने गरज के साथ नौतपा का स्वागत किया है। सुबह के साढ़े नौ बजे जब शहर आग की भट्ठी सा झुलसने लगता था, नौतपा के पहले दिन लोगों को सुकून देने वाली बारिश हुई। पिछले दो हफ्ते से पूरा छत्तीसगढ़ तप रहा था। सूरज दिन-दिनभर आग उगल रही थी। रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और महासमुंद में रिकॉर्ड गर्मी पड़ी। आज से नौतपा भी शुरू हो गया है। जिसे लेकर लोगों में डर था कि नौतपा कैसे गुजरेगा, उन्हें राहत मिली है। बारिश सिर्फ रायपुर नहीं छत्तीसगढ़ के बाकी कई शहरों में भी होने की खबर है। आपको बता दें कि मौसम विभाग एक दिन पहले ही चेतावनी दी थी कि रायपुर के साथ ही बस्तर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बना है उसकी वजह से छत्तीसगढ़ में नमी युक्त हवा का आगमन हो रहा है। जिसका असर मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में पड़ रहा है, जबकि उत्तर पश्चिम से गर्म हवाओं का आगमन भी जारी है। जिसका असर उत्तर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 2 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।

Tags:    

Similar News