खरगे के घर विपक्षी एकता की पहल : बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे के निवास पर, राहुल भी मौजूद

Update: 2023-04-12 09:10 GMT

नई दिल्ली ब्यूरो. देश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निवास से विपक्षी एकता की पहल हुई है. खरगे के निवास पर बुधवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे. राहुल गांधी भी वहां मौजूद थे. जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक आम चुनाव से पहले नीतीश कुमार को उत्तरप्रदेश में यूपीए का संयोजक बनाया जा सकता है. इस बैठक को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि विपक्षी एकता के पैरोकार रहे नीतीश के जरिए एक बार फिर विपक्षी दलों को एक करने की कोशिश की जा सकती है. ऐसे में भाजपा और केंद्र सरकार के लिए नई मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.


बैठक के बाद राहुल गांधी का ट्वीट...

मोदी का विरोध, साथ और अब चुनौती

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को एनडीए द्वारा पीएम पद का उम्मीदवार बनाने पर विरोध किया था. पीएम मोदी का विरोध करने के बाद में वे भाजपा के साथ जुड़ गए और सरकार भी चलाई. इसके बाद अब भाजपा के लिए चुनौती बनने जा रहे हैं. नीतीश कुमार विपक्षी एकता के समर्थक रहे हैं. इससे पहले भी कई बार वे कांग्रेस को साथ लेकर चलने की बात कह चुके हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के निवास पर हुई इस बैठक के बाद फिर से महागठबंधन जैसी पहल हो सकती है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में भाजपा विरोधी सभी दलों को साथ लाने का प्रस्ताव आया था. इस बैठक के बाद कहा जा रहा है कि इसकी शुरुआत हो चुकी है. कांग्रेस और आरजेडी नेताओं का यह मानना है कि नीतीश कुमार यूपीए के कुनबे को बढ़ा सकते हैं. हालांकि नीतीश पीएम पद के उम्मीदवार नहीं होंगे. उन्होंने भी पहले यह स्पष्ट किया था कि 2024 में जो नतीजे आएंगे, उसके बाद निर्णय लिया जाएगा.

Tags:    

Similar News