नहले पर दहला: विपक्ष ने लगाया ये आरोप तो CM भूपेश ने मंत्रियों, विधायकों संग फिल्म देखने करवा लिया PVR का पूरा हॉल बुक

Update: 2022-03-16 08:35 GMT

रायपुर, 16 मार्च 2022। विधानसभा में विपक्ष ने दो दिन पहले आरोप लगाया था कि सरकार ने कश्मीर फाइल्स फिल्म लोग न देख पाएं, इसलिए हॉल खाली रहता है और बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगवा देती है। आबकारी विभाग ने कल इसकी जांच की और ये आरोप गलत पाए गए।

बहरहाल, CM भूपेश ने विपक्ष के नहले पर दहला जड़ते हुए फिल्म देखने का फैसला कर सबको चौंका दिया। उन्होंने इसके लिए मैग्नेटो मॉल के PVR का पूरा हॉल बुक कराया है। आज रात 8 बजे वे मंत्रियों, विधायकों के साथ जायेंगे फिल्म देखने। उन्होंने गणमान्य लोगों को भी साथ में फिल्म देखने आमंत्रित किया है।

Tags:    

Similar News