नगरनार नहीं बिकने देंगे: सीएम का ऐलान- नगरनार स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ सरकार चला लेगी, निजी हाथों में बिकने नहीं देंगे

जगदलपुर विधानसभा के नानगुर में थाना, आत्मानंद स्कूल, सहकारी बैंक खोलने सहित कई घोषणाएं

Update: 2022-05-25 08:45 GMT

जगदलपुर, 25 मई 2022। सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को फिर यह बात दोहराई कि वे नगरनार स्टील प्लांट को बिकने नहीं देंगे। सीएम ने कहा कि जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ सरकार यह प्लांट चलाएगी, लेकिन निजी हाथों में बिकने नहीं देंगे। चाहे छत्तीसगढ़ सरकार चलाए या केंद्र सरकार चलाए।

जगदलपुर विधानसभा के नानगुर में भेंट मुलाकात के दौरान सीएम ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट को हमारी बेटियों को नौकरी देनी होगी। नगरनार में मैं आप लोगों के लिए धरना दिया हूं और पदयात्रा भी किया हूं। नगरनार में कॉलेज की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टील प्लांट प्रबंधन से ही कॉलेज खुलवाएंगे। हमारे लोगों की जमीन ली है तो कॉलेज भी खोलना होगा।

इस दौरान सीएम ने नानगुर में सहकारी बैंक खोलने का ऐलान किया। इसके अलावा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा की। नानगुर को उप तहसील से पूर्ण तहसील का दर्जा दिया जाएगा। नेतानार में गुंडाधूर की जन्मभूमि है, वहां हाईस्कूल से हायर सेकेंडरी करने की घोषणा की। इसी तरह नानगुर में कॉलेज खोलने, 108 एम्बुलेंस और पुलिस थाना खोलने की भी घोषणा की है।

Tags:    

Similar News