ना 'पाक' PM: दो बार जेल जा चुके हैं पाकिस्तान के वजीरेआजम शाहबाज शरीफ, 30 साल में 700 करोड़ हो गई संपत्ति

पाकिस्तान की पंजाब प्रांत के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं शाहबाज शरीफ

Update: 2022-04-11 18:39 GMT

NPG डेस्क, 11 अप्रैल 2022। पाकिस्तान के नए वजीरेआजम यानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने सोमवार की रात शपथ ग्रहण किया। उनके शपथ ग्रहण से कुछ देर पहले राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी अचानक बीमार पड़ गए और सीनेट के चेयरमैन ने उन्हें शपथ दिलाई। शाहबाज पूर्व पीएम नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के प्रमुख हैं। इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर इमरान खान का पीएम के रूप में सफर खत्म हो गया। पाकिस्तान की इतिहास में वे ऐसे प्रधानमंत्री दर्ज हो गए, जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया गया।

नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो ने किए हैं कई अहम खुलासे

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। राजनीति में आने से पहले वे पारिवारिक उद्योग में हाथ बंटाते थे। राजनीति में आने के बाद उनकी संपत्ति में इजाफे को लेकर कई चौंकाने वाली बातें हैं, जिस वजह से वे जेल गए थे। नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो के मुताबिक, पिछले 30 सालों में शाहबाज और इनके परिवार की सम्पत्ति 20 लाख से 700 करोड़ रुपए हो गई। जब इनसे अकूत सम्पत्ति का ब्यौरा पूछा गया तो जवाब नहीं दे पाए। इसी कारण शाहबाज पर करोड़ों की हेराफेरी के मामले में केस चला और जेल भी जाना पड़ा था। नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने सितम्बर 2020 में शाहबाज शरीफ को मनी लॉन्ड्रिंग केस के मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में इनकी पार्टी ने इमरान खान की सरकार पर आरोप लगाया था कि यह कार्रवाई साजिशन की गई। इस मामले में लाहौर हाईकोर्ट ने शाहबाज की याचिका खारिज कर दी थी और उन्हें कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया था। इन्हें अप्रैल 2021 में जमानत मिल गई, हालांकि केस अभी भी चल रहा है।

Tags:    

Similar News