CG-इंजीनियर की हत्या: घर से निकले इंजीनियर की खून से लथपथ खेत में मिली लाश, इलाके में सनसनी...

Update: 2022-02-16 08:20 GMT
CG-इंजीनियर की हत्या: घर से निकले इंजीनियर की खून से लथपथ खेत में मिली लाश, इलाके में सनसनी...
  • whatsapp icon

जांजगीर चांपा 16 फरवरी 2022। आज सुबह इंजीनियर की लाश खेत मे मिलने से सनसनी मच गई है। इंजीनियर का शव भिलाई गांव के एक खेत मे पाया मिला है। पुलिस आशंका जता रही है कि, आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को मौत के घाट उतारा होगा। मृतक युवक का नाम भीम देवांगन था।

जानकारी के मुताबिक घटना बलौदा थाना क्षेत्र के भिलाई गांव की है। मंगलवार को मृतक भीम देवांगन घर से किसी काम के सिलसिले में निकला था। देर रात तक वो घर नहीं लौटा था। आज सुबह गांव के ही एक खेत में खून से लथपथ उसकी लाश मिली, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने उसके परिजनों को दी।

इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही बलौदा पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस इस मामले को हत्या से जोड़कर मृतक के परिजनों और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News