CG में मुन्ना भाई गिरफ्तार: कर्मचारी बीमा की परीक्षा में बड़ी रकम देकर जहानाबाद के युवक को बिठाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Update: 2022-06-06 13:59 GMT

रायपुर 6 जून 2022। नकल के खिलाफ तमाम प्रयास के बाद भी नकल माफिया सक्रिय है। राजधानी पुलिस ने रविवार को दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को पकड़ा है। केंद्राध्यक्ष रूपेश वर्मा की शिकायत के बाद थाना डीडी नगर में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपी का नाम मनीष उर्फ अमर सिंह (24 वर्ष) है, जो भोजपुर बिहार का रहने वाला है।

दरसअल बीते रविवार (5 जून) को कर्मचारी राज्य बीमा निगम मल्टी टास्किंग स्टाफ अंतर्गत चपरासी के पदों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 221 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षार्थियों को वेरिफाई के लिए 15 मिनट दिया गया था। इस दौरान परीक्षा में एक परीक्षार्थी दिनेश यादव निवासी बिहार के दस्तावेजों का प्रमाणीकरण किया गया। परीक्षार्थी के पाश उपलब्ध दस्तावेज मतदान परिचय पत्र में फ़ोटो और प्रवेश पत्र की फ़ोटो एक समान थी, लेकिन परीक्षा देने आया व्यक्ति मेल नहीं खा रहा था। संदेह होने पर परीक्षा हॉल के अधिकारियों ने उससे पूछताछ की और फिर उसे कर सादे पेपर पर सेल्फ डिक्लेरेशन लिखवा कर परीक्षा देने दिया गया।

परीक्षा खत्म होने के बाद युवक से पूछताछ की गई तो उसने कबूल करते हुए बताया कि वो परीक्षार्थी दिनेश यादव के स्थान पर पेपर देने आया था। साथ ही उसका नाम मनीष उर्फ अमर सिंह है। आरोपी युवक ने बताया कि वो पहले भी इसी तरह से फ्रॉड करते हुए प्राम्भिक परीक्षा में दिनेश के स्थान पर परीक्षा दे चुका है।

केंद्राध्यक्ष की शिकायत पर मनीष उर्फ अमर सिंह और दिनेश के खिलाफ 305/22 धारा 420 भादवी के तहत अपराध दर्ज किया गया है। साथ ही आज इस पूरे मामले का खुलासा रायपुर पुलिस के द्वारा किया गया।

Tags:    

Similar News