मुकेश अंबानी का इस्तीफा: Reliance Jio के चेयरमैन बने 30 साल के आकाश; अगली पीढ़ी के हाथों होगी कमान
रिलायंस जियो में मैनेजमेंट लेवल पर भी कई बड़े फेरबदल किए गए हैं।
NPG डेस्क। देश के सबसे बड़े कॉर्पोरेट घराने से सबसे बड़ी खबर सामने आई है। मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके स्थान पर सबसे बड़े बेटे 30 साल के आकाश को रिलायंस जियो का चेयरमैन बनाया गया है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में मुकेश अंबानी ने इस्तीफे की पेशकश रखी और बोर्ड ने उसे मंजूरी देने के साथ ही आकाश को चेयरमैन बनाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी। इस तरह देश के सबसे बड़े कॉर्पोरेट घराने में अगली पीढ़ी को कमान देने की प्रक्रिया तेज हो गई है। आने वाले दिनों में कुछ और बड़े फैसले सामने आ सकते हैं। गौरतलब है कि आकाश ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक हैं। Jio के 4G इको सिस्टम को खड़ा करने का श्रेय आकाश को दिया जाता है। 2020 में दुनियाभर की बड़ी टेक कंपनियों ने Jio में निवेश किया था। इसके लिए आकाश ने काफी मेहनत की थी।
Jio प्लेटफॉर्म्स के चेयरमैन बने रहेंगे मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन jio प्लेटफॉर्म्स के चेयरमैन बने रहेंगे। आकाश को चेयरमैन बनाने के साथ ही मैनेजमेंट लेवल पर बड़ा फेरबदल भी हुआ है। इसके मुताबिक अब पंकज मोहन पवार मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभालेंगे। वे पांच साल तक इस पद पर रहेंगे। वहीं, एडिशनल डायरेक्टर रामिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी स्वतंत्र निदेशकों को तौर पर काम देखेंगे।