सांसत में सांसद राणा: हनुमान चालीसा का चैलेंज देकर उलझे कानूनी पेंच में, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में गए

सीएम उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पाठ का किया था चैलेंज

Update: 2022-04-24 10:55 GMT

मुंबई 24 अप्रैल 2022। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का चैलेंज देकर निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां रविवार को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इससे पहले मुंबई पुलिस ने राणा दंपति को कोर्ट में पेश कर 7 दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की थी। पुलिस की ओर से सरकारी वकील प्रदीप घरत ने कोर्ट में कहा कि रवि राणा और नवनीत राणा की सात दिनों की कस्टडी चाहिए। राणा की ओर से वकील ने पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर की धाराओं पर सवाल उठाए। हालांकि दोनों ओर से जिरह सुनने के बाद कोर्ट ने राणा दंपति को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। अब 29 अप्रैल को बेल अर्जी पर सुनवाई होगी।

पुलिस ने शनिवार को सांसद नवनीत और रवि राणा को धारा 153 ए यानी धर्म के आधार पर 2 समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस राणा दंपति को लेकर शाम करीब साढ़े पांच बजे खार पुलिस स्टेशन पहुंची थी। हालांकि देर रात में उन्हें सांताक्रूज पुलिस स्टेशन ले जाया गया था। इससे पहले सांसद नवनीत राणा के वकील ने कहा कि गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। नवनीत राणा और रवि राणा की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

बता दें कि राणा दंपति ने शुक्रवार को उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद सुबह से ही उनके घर के बाहर भारी संख्या में शिवसैनिक जुट गए थे। उन्होंने दिनभर दंपत्ति के घर के बाहर हंगामा किया। शिवसैनिकों ने दंपति पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत में शिवसैनिकों ने कहा उनके लिए मातोश्री मंदिर की तरह है। राणा दंपति ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

Tags:    

Similar News