MP News-संविदा पर नौकरी, 30 हजार सैलरी, 7 करोड़ की प्रॉपर्टी... महिला असिस्टेंट इंजीनियर के घर लोकायुक्त का छापा...

30 लाख की टीवी, महंगी शराब, 70 गाय, महंगी नस्ल के 65 कुत्ते, दो ट्रक समेत 10 महंगी गाड़ी...

Update: 2023-05-12 09:43 GMT

MP News-भोपाल। संविदा पर नौकरी करने वाली महिला असिस्टेंट इंजीनियर के फार्म हाउस पर जब लोकायुक्त की टीम पहुंची तो अकूत संपत्ति और आलीशान लाइफस्टाइल देख वो भी हैरान रह गए। भोपाल के पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में महिला असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा संविदा के पोस्ट पर पदस्थ हैं और उनकी 30 हजार की सैलरी है। इसके बाद भी उनके 20 हजार वर्गफुट के फार्म हाउस में 30 लाख की टीवी, महंगी शराब, 70 गाय, महंगी नस्ल के 65 कुत्ते, दो ट्रक समेत 10 महंगी गाड़ी मिली। साथ ही कुत्तो को रोटी बनाकर खिलाने वाली ढाई लाख की मशीन भी मिली। लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई के दौरान 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति होने का खुलासा किया है।

दरअसल, मध्यप्रदेश लोकायुक्त की टीम को हेमा मीणा के पास अचूक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त और पुलिस के 50 लोगों की टीम हेमा मीणा के खिलाफ कार्रवाई करने फार्म हॉउस पहुंची। यहां पर तैनात गार्ड्स ने रोकाटोकी की। तब सिविल ड्रेस में पहुंचे टीम के सदस्यों ने खुद को पशुपालन विभाग का अधिकारी बताया। साथ ही बंगले में लगे सोलर पैनल चेक करने का बहाना बनाकर अंदर घुस गए। इसके बाद अंदर मौजूद हेमा मीणा को एक कमरे में बैठाकर उसके मोबाइल फोन जब्त कर लिए और कार्रवाई शुरू की गई।

इंजीनियर के फार्म हाउस में एक स्पेशल रूम बनाया गया था। इस रूम में महंगी शराब के साथ ही सिगरेट मौजूद थीं। इंजीनियर को महंगी गाड़ियों का भी शौक है। टीम को 2 ट्रकों के साथ ही एक टैंकर और महिंद्रा थार समेत 10 गाड़ियां मिली। 30 हजार रुपये महीना की तनख्वाह होने के बाद भी उसके फार्म हाउस से 30 लाख रुपये कीमत का 98 इंच का टीवी मिला है।

Full View

बताया जा रहा है हेमा मीणा रायसेन जिले के चपना गांव की रहने वाली है और कुछ सालों पहले ही पति से तलाक हो चुका है। साल 2011 में उसकी संविदा पर नौकरी लगी थी। वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर पदस्थ है।

Tags:    

Similar News