MP Board 5th, 8th Result 2023: 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट
MPBSE MP Board 5th, 8th Result 2023 भोपाल। एमपी बोर्ड ने पांचवीं-आठवीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। छात्र rskmp.in पर क्लीक कर अपना रिजल्ट देख सकते है।
शिक्षा विभाग की ओर से रिजल्ट दोपहर 12:30 PM पर भोपाल के महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके घोषित कर दिया गया है। एमपी बोर्ड की ओर से 87 हजार सरकारी स्कूल, 24 हजार निजी स्कूल एवं 1 हजार मदरसों का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया है। इस वर्ष 5वीं कक्षा में 11,798,83 छात्र-छात्राओं ने एवं कक्षा 8वीं में 10,664,05 स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया था। कक्षा 5वीं में छात्राओं का रिजल्ट 84.32% है वहीं छात्रों का रिजल्ट 80.34% रहा है. कक्षा 08वीं में छात्राओं का रिजल्ट 78.86% है वहीं छात्रों का रिजल्ट 73.46% रहा है।
मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpresults.nic.in, mpbse.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट चेक करें
सबसे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स - mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर, 'MPBSE Class 5th Results 2023' या 'MPBSE Class 8th Results 2023' लिंक (जल्द एक्टिव होने वाला है) पर क्लिक करें।
लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे कि रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
रिजल्ट चेक करें और आगे के लिए डाउनलोड कर लें।