Morena Plane Crash: एक पायलट शहीद, दो घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती...

Update: 2023-01-28 07:54 GMT

Morena Plane Crash मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में हुए प्लेन हादसे में एक पायलट शहीद हो गये। वहीं दो घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की पुष्टि मुरैना एसपी आशुतोष बागरी ने की है।

Airforce Plane Crash: एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान हवा में टकराए, एक पायलट की मौत, राजस्थान में चार्टर प्लेन हुआ क्रैश...

Airforce Plane Crash: नई दिल्ली। आज भारतीय वायु सेना के लिए अच्छा दिन नहीं रहा। मध्यप्रदेश में दो विमान आसमान में टकरा गए। हालांकि, आपस में ये टकाराए या नहीं इसकी जांच के लिए वायु सेना ने जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। बताते हैं, सुखोई और मिराज 2000 ग्वालियर के एयरबेस से आज सुबह अभ्यास के लिए उडान भरी थी। उड़ान भरने के तुंरत बाद दोनों विमान क्रैश होकर जंगल में गिर गए। एक में दो पायलट थे और दूसरे में एक पायलट। दो पायलटों को बचा लिया गया है। हादसा मुरैना के जंगल में हुआ।

दोनों ही प्लेन क्रैश मुरैना में ही हुए है। दोनों घटना स्थलों पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। वहीं सेना के जवानों ने रेस्क्यु शुरू कर दिया है।

मुरैना कलेक्टर मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए। हादसे के बाद वायुसेना ने मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठा दी है। जो यह देखेगी कि क्या दोनों विमान आपस में टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं या फिर किसी और कारण से। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के दौरान सुखोई 30 में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था। दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

इधर दूसरा प्लेन हासद राजस्थान के भरतपुर में हुआ। इसमें एक चार्टर प्लेन क्रैश हो गया। विमान कुछ देर पहले ही यूपी के आगरा से उड़ान भरा था। हेलीकॉप्टर राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्छैन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही है कि रिहाइशी इलाके में ये प्लैन क्रैश नहीं हुआ। कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि भरतपुर में एक चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया।

Tags:    

Similar News