विधायक विद्या रतन भसीन का निधन, 79 की उम्र में ली अंतिम सांस...

Update: 2023-06-22 10:36 GMT
विधायक विद्या रतन भसीन का निधन, 79 की उम्र में ली अंतिम सांस...
  • whatsapp icon

रायपुर। भिलाई के वैशाली नगर से विधायक विद्यारतन भसीन का निधन हो गया है। 79 साल की में विधायक ने अंतिम सांस ली।

बताया जा रहा है कि विद्यारतन भसीन लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज उनका निधन हो गया।

विद्यारतन भसीन दो बार विधायक रह चुके हैं और मौजूदा समय में वैशाली नगर सीट से विधायक थे। इससे पहले वे एक बार महापौर भी रह चुके हैं।

मालूम हो कि साल 2018 विधानसभा चुनाव में विद्यारतन भसीन ने कांग्रेस उम्मीदवार बदरुद्दीन कुरैशी को 20 हजार से अधिक वोटों से हराया था।

Tags:    

Similar News