कलेक्टर बने मितान: अपने जन्मदिन पर नवजात शिशु का जन्म प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे कलेक्टर सौरभ कुमार; जाति और निवास प्रमाण पत्र भी घर बैठे मिला
नगर निगम कमिश्नर ने कहा- 13 जरूरी प्रमाण पत्र की सुविधा एक फोन पर घर बैठे उपलब्ध
रायपुर, 07 मई 2022। पांच दिन पहले पैदा हुए बच्चे के लिए शनिवार को कलेक्टर सौरभ कुमार और नगर निगम कमिश्नर प्रभात मलिक मितान बने। नवजात बच्चे उर्जित के पिता ने जन्म प्रमाण पत्र के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल किया। आवेदन के 12 घंटे के भीतर ही कलेक्टर और कमिश्नर संतोषी नगर स्थित बच्चे के घर पहुंचे और उसके पिता नरेश साहू को जन्म प्रमाण पत्र के साथ-साथ घर बैठे जाति और निवास प्रमाण पत्र भी दिया। खास बात यह है कि आज ही यानी 07 मई को कलेक्टर सौरभ कुमार का भी जन्मदिन है। बिना किसी तनाव और भागदौड़ के बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के साथ जाति और निवास प्रमाण पत्र मिलने से पूरे परिवार के लोग खुश हो गए। उन्होंने कलेक्टर और कमिश्नर के प्रति आभार भी जताया।
मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिए 13 तरह के प्रमाण पत्र के लिए टोल फ्री नम्बर-14545 पर कॉल कर आवेदन किए जा सकते हैं। कॉल प्राप्त होने पर आवेदक की सहायता के लिए मितान घर तक पहुंचते हैं और जरूरी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने के बाद तैयार प्रमाण पत्र आवेदक को घर पहुंचाकर देते हैं। इसके लिए आवेदन शुल्क भी मात्र पचास रुपए निर्धारित है, जो कैश या ऑनलाइन जमा करने की सुविधा है। कोई भी आवेदक अब जाति, आय, जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र या इनमें सुधार, भूमि सूचना प्रमाण पत्र या नान डिजीटाइज्ड नकल के लिए इस टोल फ्री नम्बर पर आवेदन कर घर बैठे प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इससे न केवल आवेदक के समय, श्रम व ईंधन व पैसे की बचत होती है।