Mission Save Rahul: रेस्क्यू टीम को नजर आया राहुल, उसे बाहर निकालने लायक कर रहे होल; अब ज्यादा इंतजार नहीं

राहुल अब कुछ ही देर में सुरंग से बाहर आएगा।

Update: 2022-06-14 17:17 GMT
Mission Save Rahul: रेस्क्यू टीम को नजर आया राहुल, उसे बाहर निकालने लायक कर रहे होल; अब ज्यादा इंतजार नहीं
  • whatsapp icon

जांजगीर, 14 जून 2022। एक सुखद खबर आ रही है कि राहुल साहू तक रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। रेस्क्यू टीम के सदस्य राहुल को देख रहे हैं। उसे निकालने के लिए अब सुरंग के साइज को बड़ा किया जा रहा है, जिससे बिना मशक्कत के बाहर निकाला जा सके। अब बस थोड़ी ही देर में राहुल बाहर आ जाएगा।

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि राहुल के रेस्क्यू ऑपरेशन का अंतिम चरण खत्म होने का समय आ गया है। जांजगीर से सूचना मिल रही है कि चट्टानों को हटाने के बाद अब बचाव दल बोरवेल तक पहुंच गया है और राहुल नज़र आने लगा है।

बता दें कि करीब 102 घंटे से राहुल बोरवेल में फंसा हुआ है। उसे बाहर निकालने के लिए भारतीय सेना के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। जांजगीर जिला प्रशासन और पुलिस टीम भी मौके पर डटी हुई है। गांव के लोगों को एक बार फिर बोर चालू करने के लिए कहा जा रहा है, जिससे वाटर लेवल ऊपर न आए।

Tags:    

Similar News