5 दिन के ब्रेक के बाद भेंट मुलाकात-2.0ः धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में कल पहुंचेंगे सीएम, CS, DGP समेत ये रहेंगे साथ, इन जिलों के अधिकारियों की धड़कनें बढ़ी

Update: 2022-05-17 14:03 GMT

रायपुर, 17 मई 2022।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल से फिर जमीन हकीकत जानने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रवाना हो रहे हैं। मुख्यमंत्री कल सबसे पहले सुकमा जाएंगे। उसके बाद बीजापुर और नारायणपुर। तीन दिन के दौरा पूरा कर वे 20 मई की शाम रायपुर लौटेंगे।

मुख्यमंत्री का पहला विजिट सरगुजा में आठ दिन का था। वे 4 मई से दौरा शुरू किए थे और 11 मई को वापिस लौटे। याने पांच दिन के ब्रेक के बाद फिर उनका लोगों से भेंट मुलाकात का कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहा है। कल पहले दिन वे कोंटा, छिंदगढ़ और सुकमा जाएंगे। 19 मई को बीजापुर जिले के कुटरु, आवापल्ली और नेमेड़ जाएंगे। ये तीनों इलाके धुर नक्सल प्रभावित है। इसके बाद 20 मई को नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर, मर्दापाल और भानपुरी में उनका हेलिकाप्टर उतरेगा। तीनों जिलों में मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम जिला मुख्यालयों में होगा।

कल उनके साथ चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, खुफिया चीफ डॉ0 आनंद छाबड़ा और सिकरेट्री टू सीएम सिद्धार्थ परदेशी भी साथ रहेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे से सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर के अधिकारियों का ब्लडप्रेशन बढ़ गया है। दरअसल, सरगुजा दौरे में मुख्यमंत्री ने जनता से जुड़े कायों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ तीखे तेवर दिखाए थे। कई सस्पेंड भी किए गए।

Tags:    

Similar News