MCB District News: 13 बड़े जिला कार्यालय चिरमिरी में? विधायक के सौतेले व्यवहार से मनेंद्रगढ़ के लोग गुस्से में, सोशल मीडिया में तीखे विरोध...
MCB District News: मनेंद्रगढ़ -चिरमिरी-भरतपुर। एमसीबी जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। जिले के सबसे बड़े 13 जिला कार्यालय चिरमिरी में खुलेगा। इसके लिए विधायक विनय जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। सामान्य प्रशासन विभाग ने कलेक्टर एमसीबी पी एस ध्रुव को विधायक के पत्र पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए हैं। विधायक ने जो 13 कार्यालय खोलने की मांग की है वह अभी मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय में संचालित हो रहे हैं। और ये ऐसे कार्यालय हैं, जहां कलेक्टर बैठते हैं, ये वही होते हैं।
विधायक का लेटर वायरल होने के बाद मनेंद्रगढ़ में बवाल शुरू हो गया है। सोशल मीडिया में लोग तीखे सवाल कर रहे हैं...क्या विनय जायसवाल मनेंद्रगढ़ से विधायक नही हैं?
बता दें, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने 15 अगस्त 2021 को मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की घोषणा की। जिला की घोषणा के बाद क्षेत्रवासी रायपुर सीएम हाउस पहुंचकर आभार जताए। विधायक विनय जायसवाल और चिरमिरी के लोगो के मांग पर मनेंद्रगढ़ के साथ चिरमिरी का भी नाम जोड़ दिया गया। फिर भरतपुर विधायक गुलाब कमरो के आग्रह पर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी के साथ भरतपुर भी जुड़ गया। तब नाम हो गया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ( एमसीबी ) हो गया।
एक तो 4 दशक के बाद जिले की सौगात मिला उसके बाद अब कार्यालय को लेकर लड़ाई हो रही है। जबकि अभी कलेक्टोरेट समेत सभी विभाग मनेंद्रगढ़ में संचालित हो रहे है।
जिला बनाने की मांग सबसे पहले मनेंद्रगढ़ वासियों ने 40 साल पहले की थी। कर्फ्यू भी लगा था। कांग्रेस से यहां विधायक रहे स्व गुलाब सिंह अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे थे।
मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल द्वारा 13 कार्यलयों को चिरमिरी में खोलने की मांग को लेकर जो पत्र मुख्यमंत्री को लिखा है वह पत्र वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया में विनय जायसवाल से कह रहे है कि क्या मनेंद्रगढ़ आपके विधानसभा क्षेत्र में नही आता। गौरतलब है कि विनय जायसवाल चिरमिरी के रहने वाले है वह भी मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। लेकिन सबसे बड़ा शहर मनेंद्रगढ़ है। देखिए विधायक का 13 कार्यालय चिरमिरी में खोलने और सामान्य प्रशासन विभाग का पत्र...