मंत्री कवासी के जवाब में अजय चंद्राकर का ट्वीट...लाखमा जी, यदि आदिवासियों के आप इतने हितैषी हैं तो राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का करें समर्थन

Update: 2022-07-11 15:59 GMT
मंत्री कवासी के जवाब में अजय चंद्राकर का ट्वीट...लाखमा जी, यदि आदिवासियों के आप इतने हितैषी हैं तो राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का करें समर्थन
  • whatsapp icon

रायपुर। मंत्री कवासी लखमा द्वारा आइटम गर्ल बयान को आदिवासियों का अपमान बता पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर से माफी मांगने कहा था। इसके जवाब में चंद्राकर ने ट्विट कर प्रदेश के मंत्री लखमा से आदिवासी राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने कहा है।

बीजेपी विधायक अजय चंद्रकान ने ट्वीट कर लिखा है...प्रदेश सरकार के मंत्री मान. @कवासी लाखमा जी, यदि आदिवासियों के इतने हितैषी हैं तो, उन्हें देश में पहली बार बनने जा रही आदिवासी महिला राष्ट्रपति त्यागमूर्ति, करुणामूर्ति-श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का कांग्रेस के सभी आदिवासी विधायकों की ओर से समर्थन की खुली घोषणा करनी चाहिए..।


बता दें कि रविवार को प्रेसवार्ता कर मंत्री कवासी लखमा ने अजय चंद्राकर के द्वारा आइटम गर्ल वाले बयान पर अपनी अपत्ति दर्ज कराई थी। साथ ही मंत्री लखमा ने अजय चंद्राकर के बयान को आदिवासियों के लिए अपमानजनक बताया था और पूरे आदिवासी समाज से माफी मांगने कहा था।

Tags:    

Similar News