राजधानी में मेयर से करें सीधी शिकायत: मोर मेयर-मोर द्वार अभियान फिर शुरू होगा, इन मोबाइल नंबरों पर सीधे भी दर्ज करा सकते हैं शिकायत

मेयर एजाज ढेबर ने 27 जून से एक अगस्त तक सभी 70 वार्डों में मोर मेयर-मोर द्वार कार्यक्रम जारी किया।

Update: 2022-06-21 14:19 GMT

रायपुर, 21 जून 2022। राजधानी के मेयर एजाज ढेबर फिर से वार्डों का दौरा कर लोगों की शिकायतें जानने के लिए निकलेंगे। ढेबर ने मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में कार्यक्रम जारी किया। इसके अंतर्गत 27 जून से एक अगस्त तक सभी 70 वार्डों में यह अभियान चलाया जाएगा। इस बार एक नई पहल की गई है। इसमें दो मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों 9111666201 और 9301953201 पर लोग सुबह 9 से 11 बजे तक फोन कर लोग सीधे मेयर से अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

मेयर एजाज ढेबर ने बताया कि 27 जून से एक अगस्त तक लोग उन्हें सुबह 9 से 11 बजे तक शिकायत या सुझाव बता सकेंगे। इन पर कार्यवाही के लिए तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा और तत्काल अमल शुरू होगा। इनमें कुछ शिकायतों का मौके पर जाकर अधिकारियों के साथ मुआयना करेंगे और कार्ययोजना बनाकर उसका हल निकालेंगे।

मोर मेयर-मोर द्वार कार्यक्रम में पानी, बिजली, साफ-सफाई, सड़क, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आश्रय निर्माण व संधारण कार्य, नल कलेक्शन, भवन अनुज्ञा, अवैध निर्माण संबंधी, मतदाता सूची आदि सेवाओं के संबंध में त्वरित कार्यवाही की जाएगी।। इसके अलावा अन्य शासकीय विभागों जैसे स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, श्रम, समाज कल्याण, चिकित्सा, राजस्व आदि से जुड़ी नागरिक सेवाओं की आम नागरिकों तक त्वरित पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।

Tags:    

Similar News