Loksabha Chunav 2024: लोकसभा के रण में कद्दावार नेताओं के वंशज: जानिए...बीजेपी के 195 प्रत्‍याशियों में कितने हैं बड़े नेताओं के बच्‍चें

Loksabha Chunav 2024: राजनीति में परिवारवाद को लेकर विरोधी दलों पर हमला करने वाली बीजेपी ने भी इस बार लोकसभा के रण में कद्दावार नेताओं के वंशजनों का उतारा है। पार्टी ने एक दिन पहले 195 प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा की। इनमें कई कुछ पूर्व नौकरशाह और राजनेताओं के बच्‍चे हैं।

Update: 2024-03-03 06:57 GMT

Loksabha Chunav 2024: एनपीजी न्‍यूज डेस्‍क

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है। बीजेपी ने 195 प्रत्‍याशियों की पहली सूची जारी करके माहौल को और गरमा दिया है। बीजेपी ने कल ( शनिवार) देश की 195 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा की। ये सीटें 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों की हैं। बीजेपी ने पहली सूची में 49 पूर्व सांसदों का नाम नहीं है। इनमें 8 ऐसे हैं जो विधानसभा चुनाव लड़कर अब विधायक बन गए हैं। यानी 41 सांसदों की पार्टी ने टिकट काट दी है।

इतने बड़े पैमाने पर टिकट काटने के बाद बीजेपी ने इस बार कुढ ऐसे प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है जो बड़े नेताओं के बच्‍चे हैं। बीजेपी ने एक पूर्व नौकरशाह के बेटे को भी टिकट दिया है। इनमें सबसे चर्चित नाम बांसुरी स्‍वराज का है। बांसुरी स्‍वराज को पार्टी ने नई दिल्‍ली सीट से उम्‍मीदवार बनाया है। बांसुरी बीजेपी की दिग्‍गज नेता सुषमा स्‍वराज की बेटी हैं। बांसुरी पेशेवर वकील होने के साथ लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं। बांसुरी को मीनाक्षी लेखी का टिकट काटकर चुनाव मैदान में उतारा गया है।

बीजेपी प्रत्‍याशियों की सूची में साकेत मिश्रा का भी नाम है। मिश्रा को उत्‍तर प्रदेश की श्रावस्‍ती सीट से प्रत्‍याशी बनाया गया है। वे रिटायर्ड आईएएस नृपेंद्र मिश्रा के पुत्र हैं। नृपेंद्र मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निज सचिव रह चुके हैं। अयोध्‍या में रामलला मंदिर निर्माण की भी अहम जिम्‍मेदारी इन्‍हें सौंपी गई थी।

उत्‍तर प्रदेश की एटा सीट से प्रत्‍याशी बनाए गए राजवीर सिंह (राजू भैय्या) उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और गवर्नर कल्‍याण सिंह के पुत्र हैं। बता दें कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान कल्‍याण सिंह ही मुख्‍यमंत्री थे। वहीं केरल की पथानामथिट्टा सीट से बीजेपी ने अनिल के. एंटनी को प्रत्‍याशी बनाया है। वे कांग्रेस और यूपीए सरकार में मंत्री रहे एके एंटनी पुत्र हैं। राजस्‍थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्‍यंत स‍िंह को पार्टी ने इस बार भी टिकट दिया है। नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा को भी बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है। वे राजस्थान के बड़े नेता नाथूराम मिर्धा की पोती हैं।

Tags:    

Similar News