CM योगी के नए मंत्रिमंडल की लिस्ट: केशव मौर्य सहित 48 मंत्री लेंगे शपथ...जानें कैबिनेट में किसे मिलेगी जगह?...

Update: 2022-03-25 06:32 GMT

लखनऊ 25 मार्च 2022. योेगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच उनके कैबिनेट मिनिस्टर्स का नाम भी तय कर लिया गया है. लखनऊ के शहीद पद स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण का भव्य आयोजन हो रहा है. प्रदेश के नए मंत्रिमंडल में युवाओं की ऊर्जा, महिला शक्ति और अनुभवी नेताओं को मौका दिया जाएगा. यूपी का नया मंत्रिमंडल पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी मे शपथ लेगा. मंत्रिमंडल में क्षेत्रिय और सामजिक संतुलन बनाने की कोशिश भी की जाएगी. माना जा रहा है कि आज मंत्रिमंडल में 47 मंत्री शपथ लेंगे. इनमें से 24 कैबिनेट, 10 से ज्यादा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार औऱ लगभग 12 राज्यमंत्री शामिल हो सकते हैं. केशव प्रसाद मौर्य का डिप्टी सीएम बनना तय है.

रिपोर्ट के अनुसार इस बार मंत्रिमंडल में जयकुमार जैकी, संदीप सिंह, गिरिश चंद्र यादव, बलदेव सिंह औलख, मोहसिन रजा, अतुल गर्ग, रविंद्र जायसवाल, अशोक कटारिया, कपिल देव अग्रवाल, अनिल राजभर, भूपेंद्र चौधरी, आशुतोष टंडन, लक्ष्मीनारायण चौधरी, ब्रजेश पाठक, जय प्रताप सिंह, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, सतीश महाना, सुरेश खन्ना और स्वतंत्रदेव सिंह को मौका दिया जा सकता है. इनके अलावा पूर्व मंत्री जीएस धर्मेंश, रमाशंकर पटेल, दिनेश खटीक, संजीव गोंड को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.

वहीं सहयोगी दलों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी. अपना दल (एस) के आशीष पटेल निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. निषाद पार्टी और अपना दल से एक-एक राज्यमंत्री भी बनाया जा सकता है. इसी के साथ अगर नए चेहरों की बात करें तो अरविंद कुमार शर्मा, असीम अरुण, राजेश्वर सिंह, अश्वनी त्यागी, शलभमणि त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, ब्रजेश सिंह रावत, दयाशंकर सिंह, राजेश चौधरी, दीनानाथ भास्कर और प्रतिभा शुक्ला को भी जगह मिल सकती है.

महिलाओं में नीलिमा कटियार, गुलाब देवी, डॉ. सुरभि, अंजुला माहौर, केतकी सिंह, प्रतिभा शुक्ला, अनुपमा जायसवाल, अदिति सिंह और सरिता भदौरिया को भी जगह मिल सकती है. 

Tags:    

Similar News