लाइफबॉय-लक्स और गोदरेज साबुन के दाम हुए कम, जानिए बजार जाने से पहले नये भाव....
NPG डेस्क। त्योहारी सीजन में आम ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। कई कंपनियों ने साबुन के दाम घटा दिए है। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने कच्चे माल की कीमतें घटने से साबुन के कुछ ब्रांड के दामों में 15 फीसदी तक की कटौती की है। एचयूएल ने अपने लोकप्रिय ब्रांड्स लाइफबॉय तथा लक्स (Lux) ब्रांड की कीमत में पांच से 11 फीसदी कटौती की है। गोदरेज समूह की इकाई गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने अपने साबुन ब्रांड गोदरेज नंबर-1 की कीमतें 13 से 15 फीसदी तक घटाई हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कीमतों में कमी से चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में बिक्री में इजाफा देखने को मिलेगा।
जीसीपीएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी समीर शाह ने कहा, कीमतों में कमी आई है और जीसीपीएल उन एफएमसीजी कंपनियों में पहली है जिन्होंने दाम में कमी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया है।' उन्होंने कहा, 'विशेषकर साबुनों के लिए जीसीपीएल ने दामों में 13 से 15 फीसदी की कटौती की है। गोदरेज नंबर वन के पांच साबुनों के एक पैकेट की कीमत 140 रुपये से घटाकर 120 रुपये कर दी गई है।'
हिंदुस्तान यूनिलीवर के एक प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया, 'लाइफबॉय और लक्स के लिए पश्चिम क्षेत्र में कीमतों में कटौती की गई है। इन साबुन ब्रांड्स की कीमतों में 5-11 फीसदी की कमी की गई है। प्रवक्ता ने कहा कि सर्फ, रिन, व्हील और डव जैसे अन्य ब्रांडों की कीमतों में किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई है।
FMCG कंपनियों को सितंबर तिमाही 2022 में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक खुदरा महंगाई और मंदी की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इन कंपनियों ने 'ब्रिज पैक्स' के उत्पादन में तेजी लाई थी, जिनकी कीमत लोकप्रिय एंट्री-लेवल पैक और बड़े पैक के बीच में है।