NMDC को पट्टे पर दी जमीन: नगरनार स्टील प्लांट के लिए 99 साल के पट्टे पर दी गई है सरकारी जमीन, 20 हजार करोड़ का हुआ है निवेश

Update: 2022-06-01 14:25 GMT

रायपुर, 01 जून 2022। राज्य सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि नगरनार स्टील प्लांट के लिए एनएमडीसी को जमीन बेची नहीं गई, बल्कि 99 साल के लिए पट्टे पर दी गई है। स्टील प्लांट के लिए निजी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया गया है। जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने जमीन बेचने का आरोप लगाया था। इस पर उद्योग विभाग ने जानकारी दी है कि जमीन बेची नहीं गई है।

उद्योग विभाग के मुताबिक नगरनार स्टील प्लांट की स्थापना के लिए एनएमडीसी को जगदलपुर में 146.05 हेक्टेयर सरकारी जमीन दी गई है। जगदलपुर में नगरनार स्टील प्लांट की स्थापना के लिए निजी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया गया है। स्टील प्लांट की स्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा एनएमडीसी को जमीन नहीं बेची गई है।

अधिकारियों ने बताया कि एनएमडीसी आयरन एंड स्टील प्लांट को एकीकृत इस्पात प्लांट की स्थापना के लिए ग्राम नगरनार, कस्तूरी, आमागुडा, मंगनपुर आदि ग्रामों की कुल 146.05 हेक्टेयर सरकारी जमीन 99 साल की अवधि के लिए पट्टे पर दी गई है। पट्टे की कार्यवाही 14 मार्च 2022 को की गई है। इससे विभाग को भू-प्रब्याजी और सुरक्षा निधि के रूप में 31.14 करोड़ की राशि मिली है।

एनएमडीसी द्वारा जगदलपुर में नगरनार स्टील प्लांट की स्थापना में लगभग 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जा चुका है। इस प्लांट की स्थापना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में राज्य के लगभग 10 हजार स्थानीय व्यक्तियों के लाभान्वित होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News