Korba News: मंदिर दर्शन करने गए दादा और पोते को ट्रैक्टर ने कुचला, दोनो की मौत, लोगों ने मुख्य मार्ग किया जाम

Update: 2023-04-05 07:35 GMT
Korba News: मंदिर दर्शन करने गए दादा और पोते को ट्रैक्टर ने कुचला, दोनो की मौत, लोगों ने मुख्य मार्ग किया जाम
  • whatsapp icon

कोरबा। मंदिर दर्शन करने गए दादा और पोते को रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना में पोते की मौके पर मौत हो गई। दादा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने कोरबा चांपा मुख्य मार्ग पर सीतामढ़ी के पास चक्काजाम कर दिया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी में बोरा खरीदी बिक्री का काम करने वाले ड़ी शिंदे तांती अपने 3 वर्षीय पोते चिराग तांती को लेकर कोतवाली थाना अंतर्गत ही स्टेशन मार्ग पर श्री राम जानकी मंदिर गए हुए थे। मंदिर में जब ड़ी शिंदे तांती दर्शन कर रहे थे तब उनका 3 वर्षीय पोता दौड़ते हुए बाहर आ गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। पोते को ट्रैक्टर के नीचे आता देख उसके दादा बाहर आए और अपने पोते को बचाने की कोशिश की, पर वो भी ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने अपना दम तोड़ दिया। वही उनके 3 वर्षीय पोते चिराग तांती ने घटनास्थल में ही दम तोड़ दिया था।

बताया जा रहा है कि जिस ट्रेक्टर एक्सीडेंट हुआ वो रेत परिवहन में लगा हुआ था। आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है। घटना से नाराज स्थानीय नागरिक कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर सीतामढ़ी के पास बीच रोड पर धरना देते हुए बैठ गए, जिन्हें समझाने के लिए पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हुए है। नाराज लोग मानने के लिए तैयार ही नहीं है। मुआवजा समेत भारी वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने दुर्घटना कारित करने वाले ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News