कॉन्स्टेबल पर चाकू से हमला: ड्यूटी पर निकले आरक्षक को आरोपी ने चाकू घोपा, आरोपी गिरफ्तार...
रायपुर 23 मई 2022। रविवार की रात ड्यूटी पर तैनात आरक्षक पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम हर्ष शुक्ला है।
दरअसल घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र के हरमन ढाबा के पास की है। 22 मई की रात 12 बजे के करीब ड्यूटी पर आरक्षक गजेंद्र साहू तैनात थे। इस दौरान वो हरमन ढाबा के पास काम से गये हुए थे, तभी ढाबा में मौजूद हर्ष शुक्ला कॉन्स्टेबल से विवाद करते हुए चाकू से हमला कर दिया।
इस हमले में आरक्षक के हाथ में चोट लगी, जिसके बाद कॉन्स्टेबल को उपचार के लिए लाया गया। वहीं इस घटना के बाद आरोपी हर्ष को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही गैर जमानती धाराओं में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।