इंजीनियर का किडनैपिंग: बस्तर के अबूझमाड़ में पुल बनवा रहे इंजीनियर का अपहरण, एसपी बोले...

Update: 2022-02-11 10:13 GMT
इंजीनियर का किडनैपिंग: बस्तर के अबूझमाड़ में पुल बनवा रहे इंजीनियर का अपहरण, एसपी बोले...
  • whatsapp icon

बीजापुर,10 फ़रवरी 2022। बीजापुर और नारायणपुर के बीच मौजूद अबूझमाड़ के भीतर बेदरे के पास निर्माणाधीन पुल को बना रही निर्माण कंपनी के इंजीनियर के अपहरण होने की खबरें हैं। हालाँकि पुलिस ने अपहरण की पुष्टि नहीं की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क़रीब एक बजे इंद्रावती नदी में निर्माणाधीन पुल में काम देख रहे इंजीनियर और एक श्रमिक नदी पार कर अबूझमाड़ के भीतरी ईलाके की ओर गए और फिर नहीं लौटे हैं जिसके बाद यह ख़बर तेज़ी से उड़ी है कि इंजीनियर का अपहरण हो गया है।

बीजापुर एसपी कमल लोचन कश्यप ने कहा है

"क़रीब एक बजे निर्माणाधीन पुल का काम देख रहा इंजीनियर नदी पार कर अबूझमाड़ में जाना बताया गया है, जो लौटा नहीं है.. अभी कुछ बताया जाना संभव नहीं है कि यह अपहरण है या नहीं है.. पुलिस जाँच में जुटी है"

Tags:    

Similar News