खड़गे या थरूर, वोटिंग आज: कांग्रेस में गैर गांधी अध्यक्ष के लिए शुरू हुई वोटिंग, मरकाम ने डाला वोट; थोड़ी देर में पहुंचेंगे सीएम

Update: 2022-10-17 05:39 GMT

रायपुर। देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के लिए पूरे देश भर में वोटिंग शुरू हो चुकी है। मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है। राजधानी रायपुर में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पहला वोट डाला। थोड़ी देर में सीएम भूपेश बघेल भी वोट डालने के लिए पहुंचेंगे। सभी सांसद विधायक और पीसीसी पदाधिकारियों समेत 307 प्रतिनिधि मतदान करेंगे। चार बजे तक का समय मतदान के लिए निर्धारित है।


इससे पहले राजीव भवन में चुनाव अधिकारी हुसैन दलवई ने पीसीसी अध्यक्ष मरकाम, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला और खड़गे के चुनाव एजेंट की मौजूदगी में बैलेट बॉक्स खोलकर दिखाया और उनके सामने ही लॉक किया। साथ ही, मतदान के लिए मदद करने वाले पदाधिकारियों को प्रक्रिया के बारे में समझाया। बैलेट पेपर पर दोनों में से किसी एक उम्मीदवार के नाम के आगे ✓ का निशान लगाना है। इसके बाद तीन फोल्ड कर बॉक्स में डालना है। पारदर्शिता के लिए यह तय किया गया है कि सभी पदाधिकारी चुनाव अधिकारी को अपना पहचान पत्र दिखाएंगे।


Tags:    

Similar News