केंद्रीय कैबिनेट में बड़े फैसले: प्रधानमंत्री E-Bus सेवा और विश्वकर्मा योजना को दी मंजूरी...100 शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, पढ़ें

Update: 2023-08-16 11:08 GMT

नईदिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री E-Bus सेवा और विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दे दी है. पीएम E-बस सेवा योजना पर 57,613 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसमें 20 हजार करोड़ केंद्र सरकार देगी। इसके सेवा के अंतर्गत देश भर में लगभग 100 जगहों पर 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।

वहीं, केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वतंत्रता दिवस के दिन कारीगरों के लिए जो विश्वकर्मा योजना की घोषणा की गई थी। उसके लिए भी कैबिनेट ने 13,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस दौरान स्किलिंग बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा। इसमें बेसिक और एडवांस स्किल शामिल हैं। इस दौरान 500 रुपया का प्रतिदिन स्टाइपन भी मिलेगा। 1 लाख रुपए तक का बिजनेस करने के लिए पहले चरण में लोन और दूसरे चरण में 2 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेलवे की सात मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को भी मंजूरी दी है। नीचे देखें वीडियो...




Tags:    

Similar News