karnataka विभागों का बंटवारा : सीएम सिद्धारमैया वित्त, जीएडी और इंटेलीजेंस, शिवकुमार संभालेंगे सिंचाई, परमेश्वरा को गृह विभाग

Update: 2023-05-27 10:22 GMT

नई दिल्ली ब्यूरो. कर्नाटक में 24 विधायकों के शपथ ग्रहण के साथ ही मंत्रिमंडल का भी बंटवारा कर दिया गया है. सीएम सिद्धारमैया ने अपने पास वित्त, सामान्य प्रशासन और इंटेलीजेंस विभाग रखा है. वहीं, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार सिंचाई और बेंगलुरु सिटी डेवलपमेंट विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. जी. परमेश्वर को गृह विभाग दिया गया है.

कर्नाटक में सीएम पद के लिए पांच दिन की जद्दोजहद के बाद सीएम के नाम तय हुआ था. इसके बाद सीएम और डिप्टी सीएम के साथ आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद 27 मई को राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने 24 और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके बाद विभागों का बंटवारा किया गया है. मंत्रियों के विभाग के बंटवारे की जो लिस्ट आई है, उसके मुताबिक सीएम सिद्धारमैया ने अपने पास कैबिनेट मामले, इंटेलीजेंस, पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म और सूचना विभाग रखा है. एसएच के पाटिल को लॉ एंड पार्लियामेंट अफेयर्स, केए मुनियप्पा को फूड एंड सिविल सप्लाई और कन्ज्यूमर अफेयर दिया गया है. 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग दिया गया है. अब सिद्धारमैया कैबिनेट में 34 मंत्री हो गए है. इनमें जी.परमेश्वर, के.एच. मुनियप्पा, के.जे. जॉर्ज, एम.बी. पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियंका खड़गे, रामालिमगा रेड्डी और बी.जेड. जमीर अहमद खान, दिनेश गुंडू राव, कृष्णा बायरे गौड़ा, ईश्वर खंड्रे, रहीम खान, संतोष लाड, के एन राजन्ना, के वेंकटेश, एचसी महादेवप्पा, बैराथी सुरेश, शिवराज तंगड़ी, आरबी तिम्मपुर, बी नागेंद्र, लक्ष्मी हेब्बलकर, मधु बंगारप्पा, डी सुधाकर, चेलुवारया स्वामी, मंकुल वैद्य और एमसी सुधाकर शामिल हैं. देखें पूरी लिस्ट...



Tags:    

Similar News