कर्मचारियों को बोनस का ऐलान: इन कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस, सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट...

Update: 2022-10-12 14:06 GMT

डेस्क NPG: सरकार ने दिवाली पर रेलवे कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. केंद्र सरकार ने बोनस देने का ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी मीडिया को दी. रेलवे के 11.27 लाख कर्मचारियों को 1,832 करोड़ रुपये का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा. यह 78 दिनों का बोनस होगा और इसकी अधिकतम सीमा 17,951 रुपये होगी. 

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस वार्ता में कहा, जो रेलवे कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला लिया गया है, उसमें आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को छोड़कर अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को बोनस का भुगतान किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि रेलवे के 11.27 लाख कर्मचारियों को 1,832 करोड़ रुपये का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा. रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के पीएलबी के भुगतान पर करीब 1,832.09 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. पीएलबी के भुगतान के लिए निर्धारित वेतन गणना की सीमा 7,000 रुपये प्रति माह है. सभी पात्र रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के लिए अधिकतम 17,951 रुपये का भुगतान किया जाएगा.

बता दें, कोरोना महामारी के समय में अपनी जान की परवाह किये बिना रेलवे कर्मचारियों ने लॉकडाउन में लोगों की सेवा करने में जुटे थे. रेलवे कर्मचारियों की अथक प्रयास से ही लोगों तक आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित हो पायी.

Tags:    

Similar News