कार में सट्टा का सेटअप: धड़ल्ले से चल रहा था कार में सट्टा, पुलिस पहुंची तो देखकर रह गई हैरान, 9 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। रिट्स कार में सेटअप तैयार कर घूम-घूमकर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 4 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशान देही पर सट्टा के काम में संलिप्त 5 अन्य को भी पकड़ा है। सटोरियों से 6 नग लैपटॉप, 10 नग मोबाइल व नगदी रकम 15 हजार जब्त किया गया है।
एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्र में गंजपारा स्थित मैदान गार्डन में कुछ व्यक्ति चार पहिया वाहन में सवार होकर ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहे है। इस जानकारी के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने क्राइम ASP अभिषेक माहेश्वरी को जाँच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। सायबर यूनिट व गंज थाने की संयुक्त टीम ने वाहन की घेराबंदी कर मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने जाँच के दौरान वाहन के अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए। वाहन के अंदर चार व्यक्ति बैठे थे और कार में सट्टा संचालित करने का पूरा सेटअप लगा हुआ था। पुलिस ने जब इन आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने खुद को दुर्ग का निवासी बताया। पुलिस द्वारा उनके लैपटॉप व मोबाइल को चेक करने पर उनके द्वारा महादेवाऑनलाइन बुक एप्लिकेशन एवं रेड्डी अन्ना ऑनलाइन बुक के माध्यम से वेबसाइट व व्हाट्सएप ग्रुप बना कर सट्टा खिलवाया जाने की जानकारी मिली।
पूछताछ में आरोपियों ने भिलाई निवासी 5 अन्य व्यक्तियों का नाम बताया। आरोपियों से 6 नग लैपटॉप,दस नग मोबाइल फोन 15 हजार नगदी,रिट्स कार समेत 9 लाख बीस हजार जुमले का माल बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में विजय कुमार 37 वर्ष, आयुष निर्मल 23 वर्ष, राज यादव उम्र 19 साल, सुंदर लाल विश्कर्मा उम्र 30 साल, एसए आसिफ उम्र 25 साल, प्रमोद अनवर, उम्र 43 वर्ष, आकाश शर्मा, उम्र 29 साल, धर्मेंद्र सिंह उम्र 44 साल, गणेश कुमार उम्र 28 साल सभी निवासी भिलाई दुर्ग