कल से गूंजेगी शहनाई: साल भर में इतने है शुभ मुहूर्त... जाने कब और किस तारीख को शुरू होंगे आयोजन, देखें पूरी लिस्ट...

Update: 2023-01-14 07:22 GMT

रायपुर। कल से काफी अच्छे शुभ मूहर्त बन रहे है। हिन्दू विवाह में शादी को शुभ मुहूर्त में ही किया जाता है। कहा जाता हैं कि अच्छे मुहूर्त में शादी करने पर वैवाहिक जीवन अच्छा बीतता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल में कुल 4 अबूझ मुहूर्त होते है। इनमें आखा तीज, देवउठनी एकादशी, बसंत पंचमी और भड़मी नवमी। याने इन चार मौके पर मुहूर्त न होते हुए भी शुभ कार्य किये जा सकते है। 15 जनवरी से कुल 59 दिन शुभ मुहूर्त बन रहे है, जो जनवरी 15 से शुरू हो रहे है। देखें विवाह के लिए शुभ मुहूर्त..

जनवरी में 9 मुहूर्त, रविवार, 15 जनवरी, सोमवार, 16 जनवरी, बुधवार, 18 जनवरी, गुरुवार, 19 जनवरी, बुधवार, 25 जनवरी, गुरुवार, 26 जनवरी, शुक्रवार, 27 जनवरी, सोमवार, 30 जनवरी, मंगलवार,31 जनवरी

फरवरी में 13 मुहूर्त

सोमवार, 6 फरवरी, मंगलवार, 7 फरवरीबुधवार, 8 फरवरीगुरुवार, 9 फरवरीशुक्रवार, 10 फरवरीरविवार, 12 फरवरीसोमवार, 13 फरवरीमंगलवार, 14 फरवरीबुधवार, 15 फरवरीमार्च में 6 मुहूर्तबुधवार, 1 मार्चरविवार, 5 मार्चसोमवार, 6 मार्च

गुरुवार, 9 मार्च शनिवार, 11 मार्च सोमवार, 13 मार्च

अप्रैल में गुरु देव बृहस्पति का तारा अस्त रहेगा, इसलिए इस महीने मुहूर्त नहीं है।

मई में 13 मुहूर्त शनिवार, 6 मई सोमवार, 8 मई मंगलवार, 9 मई बुधवार, 10 मई गुरुवार, 11 मई सोमवार, 15 मई मंगलवार, 16 मई शनिवार, 20 मईसोमवार, 21 मई मंगलवार, 22 मई शनिवार, 27 मई सोमवार, 29 मई मंगलवार, 30 मई

जून में 11 मुहूर्त

गुरुवार, 1 जून शनिवार, 3 जून सोमवार, 5 जून मंगलवार, 6 जून बुधवार, 7 जून रविवार, 11 जून सोमवार, 12 जून शुक्रवार, 23 जून शनिवार, 24 जून सोमवार, 26 जून मंगलवार, 27 जून

जुलाई से 22 नवम्बर में नहीं है मुहूर्तइस समय 29 जून को देवशयनी एकादशी है। इस दिन भगवान विष्णु योग निंद्रा में चले जाते है, जिसके चलते शुभ व मांगलिक कार्य नहीं किये जाते। इसके बाद भगवान विष्णु 23 नवंबर 2023 को जब योग निद्रा से बाहर आएंगे, तभी शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। यानी हिंदू धर्म में 29 जून 2023 से लेकर 23 नवंबर 2023 तक शादी-विवाह नहीं होंगे।

नवम्बर में 5 मुहूर्त

गुरुवार, 23 नवंबर शुक्रवार, 24 नवंबर सोमवार, 27 नवंबर मंगलवार, 28 नवंबर बुधवार, 29 नवंबर

दिसम्बर में 7 मुहूर्त मंगलवार, 5 दिसंबर बुधवार, 6 दिसंबर गुरुवार, 7 दिसंबर शुक्रवार, 8 दिसंबर शनिवार, 9 दिसंबर सोमवार, 11 दिसंबर शुक्रवार, 15 दिसंबर



Tags:    

Similar News