न्यायिक जांच रिपोर्टः ताड़मेटला और मदनवाड़ा न्यायिक जाँच रिपोर्ट कैबिनेट में पेश.. सरकार विधानसभा सत्र में एक्शन टेकन रिपोर्ट के साथ पेश कर सकती है
रायपुर 19 फ़रवरी 2022। कैबिनेट की बैठक में ताड़मेटला और मदनवाड़ा न्यायिक जाँच रिपोर्ट पेश कर दी गई है। इन न्यायिक जाँच रिपोर्ट को लेकर खबरें हैं कि सरकार एक्शन टेकन रिपोर्ट के साथ इसी सत्र में विधानसभा में प्रस्तुत कर सकती है।
ताड़मेटला न्यायिक जाँच जस्टिस टी पी शर्मा जबकि मदनवाड़ा न्यायिक जाँच रिटायर जज शंभुनाथ श्रीवास्तव ने की। मदनवाड़ा न्यायिक जाँच आयोग घटना के क़रीब 11 साल बाद गठित किया गया था। 12 जुलाई 2009 को मदनवाड़ा बेस कैंप में दो जवानों की माओवादियों द्वारा हत्या किए जाने की सूचना पर घटनास्थल के लिए रवाना हुए तत्कालीन एसपी विनोद कुमार चौबे सहित 29 जवान एंबुश में फँस गए थे। इस हमले में सभी 29 शहीद हो गए थे। अपुष्ट खबरें हैं कि मदनवाड़ा न्यायिक जाँच रिपोर्ट में एक अधिकारी को दोषी बताया गया है जबकि ताड़मेटला में एक अधिकारी का उल्लेख चूक करने वाले अधिकारी के रुप में मौजुद है।