सरकारी JOB: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 462 पदों पर होगी भर्ती...सैलरी होगी 44,900....

Update: 2022-05-08 07:16 GMT
सरकारी JOB: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में  462 पदों पर होगी भर्ती...सैलरी होगी 44,900....
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 8 मई 2022।  IARI भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा 462 असिस्टेंट पदों के लिए सरकारी पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गयी है।इन पदों लिए आवेदन के इच्छुक छात्र एवं छात्राएं 1 जून 2022 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।... ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें

शैक्षिक योग्यता स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। पदों की संख्या 462 पद पर असिस्टेंट की भर्ती की जाएगी। नौकरी प्रकाशित होने की तिथि 7 मई, आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 1 जून दी गई है। उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। इस Govt Job में प्री-एग्जाम, मेंस एग्जाम एवं स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा। वेतनमान 35,400 - 44,900/- INR रहेगा। इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं... आवेदन फीस -Gen/OBC/EWS: 1200/- & SC/ST/PWD/Women: 500/-  आवेदन यहाँ करें (Apply Now)


Tags:    

Similar News