JEE Main 2023: जेईई मेन परीक्षा की तारीखों का ऐलान, इस तारीख से होगी परीक्षा, आवेदन शुरू... देखें पूरा शेड्यूल

Update: 2022-12-15 16:19 GMT

JEE Main 2023 डेस्क न्यूज़: जेईई मेन परीक्षा 2023 की तारीखों का ऐलान हो गया हैं. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने जेईई मेन 2023 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है. परीक्षा का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30, एवं 31 जनवरी 2023 को किया जाएगा. इसके लिए आज से ही परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके है. जेईई मेन 2023 की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. पहला सत्र जनवरी 2023 में और दूसरा सत्र अप्रैल 2023 में आयोजित किया जाएगा.




जेईई मेन 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ध्यान दें कि केवल ऑनलाइन मोड से ही आवेदन जमा किया जा सकता है. अन्य किसी माध्यम से एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किया जाएंगें. वहीं एनटीए ने स्पष्ट रूप से कहा है कि छात्र किसी भी परिस्थिति में 1 से ज़्यादा आवेदन पत्र न भरें. ऐसे छात्रों पर कार्यवाही भी की जा सकती है, जो एक से अधिक आवेदन पत्र भरेंगे.

 



Tags:    

Similar News