चंदन का पौधा लगाओ और पाओ प्रति पौधा 2 हजार... लाल चंदन के नाम पर ग्रामीणों से लाखों की ठगी, 3 गिरफ्तार...
जशपुर 7 मार्च 2022। लाल चंदन का पौधा लगाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को आंध्रप्रदेश के पीलूर से धरदबोचा है।
दरअसल कुनकुरी थाना के घटमुण्डा निवासी पंकज चौहान ने चंदन पौधे के नाम पर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, आंध्रप्रदेश निवासी एम लोकेश, पी वासुदेव चंदन पौधा बेचने के नाम पर घटमुण्डा आए थे। इस दौरान दोनों ने पीड़ित को लालच दिया कि, अगर वो अपने खेत मे चंदन पौधा खरीदकर लगाते हैं तो इसके बदले में उनके खेत मे बोर, बाउंड्री और देख-रेख के लिए प्रति पौधा 2 हजार रूपए देंगे। आरोपियों के झांसे में आकर ग्रामीण पंकज चौहान ने उनसे 3 सौ पौधा खरीदा और बदले में 70 हजार नगदी दिए।
रुपये लेकर जाने की बाद दोनों आरोपियों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। पीड़ित ने जब उन्हें फोन लगाया तो उनका मोबाइल नंबर बंद बताया, जिसके बाद पीड़ित ने खुद को ठगा हुआ महसूस कर इसकी शिकायत कुनकुरी थाने में दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जब इसकी जांच की तो पता चला कि, आरोपियों ने घटमुण्डा, बनकोम्बो, बगीचा, कालिया एवं आसपास के गांव में भी ठगी की घटना को अंजाम दिया है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने कुनकुरी पुलिस के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने आंध्रप्रदेश के पीलूर से एम लोकेश, पी वासुदेव रेड्डी, वी वेंकट रमन्ना को गिरफ्तार कर कुनकुरी लाया गया।
पांचो आरोपियों ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि, टोटल पांच लोगों ने मिलकर इस ठगी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीन आरोपियों के बैंक खाते को सीज किया है। साथ ही आरोपियों का मोबाइल जब्त कर फरार दो आरोपियों की खोज की जा रही है।