ये जानना आपको बेहद जरूरी है...इन 30 मामलों में छत्तीसगढ़ सरकार से मिलती है 4 लाख रुपए तक की क्षतिपूर्ति
Chhattisgarh ACB-EOW Raid
NPG.NEWS
रायपुर, 17 जनवरी 2022। जन, धन हानि से लेकर 30 मामलों में नुकसान होने से राज्य सरकार से दो हजार से लेकर चार लाख रुपए तक की सहायता मिलती है। मगर अधिकांश मामलों की लोगों को जानकारी नहीं है। सांप, बिच्छु, मधुमक्खी काटने, लू से मौत होने पर चार लाख रुपए क्षतिपूर्ति का प्रावधान हैं। देखिए लिस्ट कौन से 30 मामलों में मिलती है क्षतिपूर्ति-