Indigo Flight Emergency Landing: इंडिगो की नागपुर-कोलकाता फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस ने विमान को घेरा, संदिग्ध पैसेंजर हिरासत में...
Indigo Flight Emergency Landing: नागपुर से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट की रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। बम की सूचना पर फ्लाइट को रायपुर में उतारा गया है। रायपुर पुलिस ने एक संदिग्ध पैसेंजर को विमान से उतारकर हिरासत में लिया है।
Indigo Flight Emergency Landing: रायपुर। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर आ रही है। नागपुर से कोलकाता के लिए उड़ान भर चुकी इंडिगो की फ्लाइट को रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया है। फ्लाइट में 87 पैसेंजर और आधा दर्जन दर्जन कू्र मेम्बर हैं।
बताते हैं, नागपुर-कोलकाता के बीच चलने वाली फ्लाइट नंबर 6E812 निर्धारित समय से नागपुर से उड़ान भरी थी। तभी नागपुर पुलिस को सूचना मिली कि विमान में बम रखा है और वह कभी भी ब्लास्ट हो सकता है।
जैसे ही एयरपोर्ट प्रबंधन को विमान में बम की सूचना मिली, राडार पर फ्लाइट के लोकेशन का पता लगाया गया। उस समय इंडिगो की फ्लाइट के लिए रायपुर एयरपोर्ट सबसे नजदीक में था। सो, उसे रायपुर एयरपोर्ट अधिकारियों से बात कर पायलट को सूचना दी गई और रायपुर में सुरक्षित लैंडिंग कराया गया।
नागपुर-कोलकाता विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन ने रायपुर पुलिस को दे दी थी। एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर बड़ी संख्या में फोर्स एयरपोर्ट पहुंच गई थी।
विमान के लैंड करते ही सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस के जवान विमान को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद सभी 187 यात्रियों को विमान से बाहर निकालकर तलाशी ली गई। एसएसपी संतोष सिंह ने NPG.NEWS को बताया कि जांच में कुछ मिला नहीं, पुलिस फोन कॉल की जांच कर रही है। एसएसपी ने बताया कि विमान चेकिंग के बाद 12.12 बजे कोलकाता के लिए टेकऑफ कर गया।
संदिग्ध व्यक्ति हिरासत में
इंडिगो के प्वाइंट पर रायपुर पुलिस ने विमान से एक संदिग्ध यात्री को हिरासत में लिया है। हालांकि, पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। मगर पता चला है इंडिगो ने रायपुर पुलिस से संदिग्ध पैसेंजर की जांच करने का आग्रह किया था। अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बम की सूचना थी तो इ ंइंडिगो ने फिर संदिग्ध पैसेंजर की शिकायत पुलिस से क्यों की?