India में 1 अक्टूबर से 5G: पीएम नरेंद्र मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में लांच करेंगे 5G, अभी इन 13 शहरों में मिलेगी सुविधा...

Update: 2022-09-24 11:56 GMT

NPG ब्यूरो। भारत में 5G रफ्तार का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी एक अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सर्विस लांच करेंगे। इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन संयुक्त रूप से दूरसंचार विभाग और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से किया जाता है। इस बार प्रगति मैदान पर इंडिया मोबाइल कांग्रेस एक से चार अक्टूबर तक चलेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5G नेटवर्क की शुरुआत सबसे पहले मेट्रो शहरों से हो सकती है। दूरसंचार विभाग बता चुका है कि देश में 13 शहरों से 5G सर्विस की शुरुआत होगी। इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू, अहमदाबाद, गुरुग्राम, चंडीगढ़, गांधीनगर, हैदराबाद, जामनगर, पुणे और लखनऊ शामिल हैं।

बता दें कि केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार ने कम समय सीमा में देश में 5जी दूरसंचार सेवाओं के 80 प्रतिशत कवरेज का लक्ष्य दिया है। पहले चरण में देशभर में लगभग 13 शहरों में 5जी दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराए जाने की संभावना है। 5जी से यूजर्स को 4जी के मुकाबले 10 गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिल सकेगी। केंद्रीय मंत्री ने 5G के विकिरण प्रभाव संबंधी आशंकाओं को भी खारिज किया था। उन्होंने कहा था कि 5G सेवा से पैदा होने वाली विकिरणों का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा अनुशंसित स्तर से बहुत नीचे है।

Tags:    

Similar News