इंडिया का गोल्डन रिकॉर्ड: मीराबाई चानू ने इंडिया के लिए हासिल किया पहला गोल्ड, नया रिकॉर्ड बनाया

पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।

Update: 2022-07-30 19:48 GMT

NPG डेस्क। कामनवेल्थ गेम्स में शनिवार का दिन भारतीय खिलाड़ियों का रहा। मीराबाई चानू ने गोल्ड, संकेत महादेव ने सिल्वर और पी. गुरुराजा ने ब्रांज मैडल हासिल किया। मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार में वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने स्नैच राउंड के बाद 12 किलो की भारी-भरकम बढ़ बना ली। उन्होंने कुल 201 किलो वजन उठाया। स्नैच में उन्होंने 88 किलो वजन उठाया, जबकि क्लीन और जर्क में 113 किलो वजन उठाया। चानू ने इस कैटेगरी में रिकार्ड बनाया है।


पीएम मोदी ने ट्वीट कर मीराबाई चानू को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है, 'असाधारण मीराबाई चानू ने एक बार फिर से भारत को गौरवान्वित किया है। हर भारतीय उनके बर्मिंघम खेलों में नया रिकॉर्ड बनाने और स्वर्ण पदक जीतने से उत्साहित है। उनकी कामयाबी कई भारतीयों के लिए प्रेरणा हैं, खासकर उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए।'


दूसरी कोशिश में 88 किलो वजन उठाकर पर्सनल बेस्ट की बराबरी की

मीराबाई चानू ने अपनी पहली कोशिश में ही उन्होंने 84 किलो वजन उठाया। इसके बाद दूसरी कोशिश में उन्होंने 88 किलो वजन उठा कर पर्सनल बेस्ट की बराबरी कर ली। वे प्रारंभ से ही गोल्ड मेडल पोजीशन पर बनी हुई थीं। यह इस कैटेगरी में स्नैच का गेम्स रिकॉर्ड भी है। तीसरे प्रयास में उन्होंने 90 किलो उठाने की कोशिश की थी लेकिन कामयाब नहीं हो सकीं।

Tags:    

Similar News