सरकार का अहम फैसला: 80 करोड़ भारतीयों को बड़ी सौगात, इस योजना को छह महीने के लिए बढ़ाया गया...
नईदिल्ली 26 मार्च 2022.आज मोदी सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद एक अहम फैसला लिया है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 6 महीनों तक बढ़ा दिया गया है। यानी अब 30 सितंबर 2022 तक गरीबों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा। अभी तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है. इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा कि देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे.
भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है। इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे। pic.twitter.com/gasprUJIhK
— Narendra Modi (@narendramodi) March 26, 2022
इस बात का ध्यान रखें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज का फायदा उन लोगों के लिए नहीं है, जिनका राशन कार्ड नहीं है. यह योजना राशनकार्ड धारकों तक ही सीमित है, जिनकी संख्या देश में 80 करोड़ से ज्यादा है.