ट्रेन बंद तो कोयला बंद: PCC चीफ की DRM को खुली चेतावनी, ट्रेनें नहीं चलेंगी तो बिजली-कोयला बंद कर देंगे
मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस नेता-कार्यकर्ताओं ने किया डीआरएम का घेराव
रायपुर, 26 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ की 11 जोड़ी ट्रेनें बंद करने के मामले में अब राजनीति गरमाने लगी है। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीआरएम दफ्तर का घेराव किया। डीआरएम से मुलाकात के बाद पीसीसी चीफ ने दो टूक कहा है कि यदि छत्तीसगढ़ की ट्रेनें शुरू नहीं होंगी तो यहां से बिजली और कोयले की सप्लाई बंद कर दी जाएगी। बता दें कि NPG.NEWS ने जन सरोकारों से जुड़ी यह खबर सबसे पहले प्रकाशित की थी।
इसके बाद सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर एसीएस सुब्रत साहू ने रेलवे बोर्ड को पत्र भी लिखा है। इसके बावजूद रेलवे की ओर से कोई जवाब नहीं आने पर अब कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर विरोध शुरू कर दिया है। आज प्रदर्शन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पीसीसी चीफ मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को परेशान करने के लिए केंद्र सरकार की एजेंसी ऐसा कर रही है। केंद्र सरकार ने बिजली और कोयले की कृत्रिम कमी बनाई है। अब यहां से कोयले की सप्लाई तेज करने के उद्देश्य से ही 11 जोड़ी ट्रेनों को बंद किया गया है। कांग्रेस पार्टी द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। इसके बाद भी यदि ट्रेनों को बहाल नहीं किया जाएगा तो छत्तीसगढ़ से बिजली और कोयले की आपूर्ति बाधित की जाएगी।